आस्थापथ पर मिला एआरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मी का शव

त्रिवेणी घाट समीप आस्थापथ पर पुलिस को संदिग्ध स्थितियों में एक शव मिला है. यह शव उत्तरकाशी के एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक बाबू का बताया जा रहा है। इसकी कार त्रिवेणीघाट पार्किंग में बरामद हुई है.
बुधवार को आस्थापथ पर पुलिस को एक शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरु कर दी। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुबह सूचना मिली एक शख्स का शव आस्थापथ के पास गंगा किनारे पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई. युवक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान चंद्र शेखर पांडे उम्र 44 वर्ष पुत्र जगदीश चंद्र पांडे निवासी वैभव विहार देहरादून के रूप में हुई है.
परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि चंद्रशेखर पांडे संभागीय परिवहन विभाग के उत्तरकाशी स्थित एआरटीओ कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात है. परिजनों की मंगलवार शाम को चंद्रशेखर से बात हुई थी. चंद्रशेखर की जेब से कार की चाबी और नकदी भी मिली. छानबीन में पुलिस को उसकी कार त्रिवेणीघाट पार्किंग में पार्क मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
