संयुक्त रोटेशन टैक्सी महासंघ ऋषिकेश ने एसडीएम से लगाई गुहार

ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में वाहनों की डग्गामारी से टैक्सी एसोसिएशन परेशान हैं। संयुक्त रोटेशन टैक्सी महासंघ ऋषिकेश ने एसडीएम से क्षेत्र में डग्गामारी व अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की।
बुधवार को संयुक्त रोटेशन टैक्सी महासंघ ऋषिकेश ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि ऋषिकेश शहर व आसपास क्षेत्रमें प्राईवेट वाहन व कामर्शियल वाहनों के जरिए डग्गमारी की जा रही है। जिससे क्षेत्र के वाहन चालक परेशान हैं। ऋषिकेश, आईएसबीटी, योगनगरी रेलवे स्टेशन, हरिद्वार रेाड, एम्स रोड़, लक्ष्मणझूला, रामझूला आदि जगहों पर डग्गमारी हो रही है। जिससे स्थानीय कामर्शियल वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और सरकार को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र में बाहरी वाहनों द्वारा की जा रही डग्गामारी को रोकने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में टैक्सी आनर्स एसोसिएशन लक्ष्मणझूला के अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव देवेंद्र शर्मा, नीलकंठ महादेव टाटा सूमो यूनियन कैलाश गेट के अध्यक्ष सुनील डंगवाल, उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल रावत, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग आदि शामिल थे।
