ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के विदाई समारोह में छात्र छात्रों को सम्मानित करते प्रबंधक कप्तान सुमंत डंग
1 min read




दिनाँक–31-12-2025
प्रेस विज्ञप्ति
“ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा बारहवीं के
छात्र- छात्राओ का मनोरंजित विदाई समारोह”
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में दिनाँक- 31-12-2025 को कक्षा बारहवीं के बैच (2024-25) के छात्र- छात्राओ का विदाई समारोह बहुत ही शानदार एवम यादगार रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक श्री मोहन डंग,सचिव कप्तान सुमंत डंग, श्रीमती पूजा डंग, श्रीमती महिमा डंग एवम विद्यालय उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा एवम आमंत्रित छात्र_ छात्राओं के अभिभावकों सहित कक्षा _दसवीं एवम बारहवी के छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु (हवन आहुति) का आयोजन किया गया। विद्यालय समिति द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनकी परीक्षा हेतु उन्हे शुभकामनाएं भी दी। छात्र_ छात्राओं के अभिभावकों ने भी विद्यालय समिति सहित सभी अध्यापक_ अध्यापिकाओं को धन्यवाद देते हुए उन्हे भी उनकी मेहनत हेतु उनकी बहुत सराहना की और बच्चों को भी और अधिक कड़ी मेहनत से परीक्षा में सफल होने हेतु उन्हे शुभकामनाओ सहित आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवी के छात्र- छात्राओ ने विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग, विद्यालय समिति एवम विद्यालय उप प्रधानाचार्या सहित कक्षा बारहवीं के सभी छात्र- छात्राओ का तिलक लगाकर सम्मानित रूप से स्वागत किया । कक्षा ग्यारहवी की छात्रा ( पूनम एवम सिमरन ) ने कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मनोरंजन को बनाये रखते हुए कई खेल (बलून गेम, बकेट गेम, कार्टन गेम) भी आयोजित करके कक्षा बारहवी के छात्र छात्राओं के मध्य खेल खिलाया । कक्षा – ग्यारहवीं के छात्रों ने एक ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किया । मनोरंजन को आगे बढ़ाते हुए एक और गेम (बलून विद डांस ) खेल भी छात्रों द्वारा खिलाये गए I विजेता छात्र_ छात्रा को उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए (प्रथम , द्वितीय व तृतीया पारी में)कक्षा बारहवीं के छात्र – छात्राओं को एक_ एक करके स्टेज पर आमंत्रित कर (रैंप वाक) भी आयोजित की गई।
विद्यालय उप प्रधानाचार्या सहित सभी अध्यापिकाओं ने सामूहिक रूप से सभी छात्र – छात्राओं को जज भी किया । कक्षा बारहवी सहित सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाओं को कक्षा ग्यारहवीं द्वारा लंच भी उपलब्ध कराया गया। कक्षा बारहवी की छात्रा ( अनुष्का बगियाल)ने सुंदर भाषण की प्रस्तुति दी साथ ही अपने सभी सेहपाठियों सहित सम्पूर्ण विद्यालय समिति, उप प्रधानाचार्या जी को उनके द्वारा बताए गए ज्ञानरुपी शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं के लिए उन्हे हृदय रूपी ध्न्यवाद दिया।
कार्यक्रम को अंत की और ले जाते हुए कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा (अध्या सिंह) ने अपने भाषण को प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी विद्यालय समिति, उप प्रधानाचार्या सहित सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाओं एवम छात्र छात्राओं को उनकी बोर्ड परीक्षा हेतु उन्हे शुभकामनाएं दी।
सचिव कप्तान सुमंत डंग ने चयनित कक्षा -बारहवीं की छात्रा (अमीषा बागोरिया ) (MISS.RIS) और छात्र (ऋषभ कैथेट) को (MASTER.RIS) का शेषे पहनाकर और एक स्मरण रुपी भेट प्रदान कर उन्हें बधाई दी I
सचिव कप्तान सुमंत डंग, उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा और अध्यापिकाओं के साथ एकत्र होकर सभी छात्र -छात्राओं ने(केक काटा )और खूब मनोरंजन भीं किया I सचिव कप्तान सुमंत डंग ने अन्य सभी छात्र – छात्राओं को स्मरणीय कार्ड सहित सुन्दर भेट भी प्रदान की I कप्तान सुमंत डंग ने सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें (बोर्ड की फाइनल परीक्षा के लिए शुभकामनाये भी दी) और उन्हें आजीवन मेहनत से प्रयास करके अपने लक्ष्य को हासिल करने और राज्य में अपना नाम बनाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया I
कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए विद्यालय उप प्रधानाचार्या ने भी सभी प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए सभी बच्चों को एवं सभी शिक्षिकाओं को भी बधाई दी एवं विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों, विद्यालय का नाम, गौरव को बनाये रखने हेतु उन्हें और अधिक मेहनत करके बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु और अधिक प्रोत्साहित भी किया I इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।



