लायंस दीपावली मेले ने सजाई रौनक — शहर महका रोशनी और उमंग से
1 min read

दिवाली लायंस क्लब मेले का नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया शुभारंभ
दीपों के पर्व से पहले लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित लायंस दीपावली मेला 2025 ने पूरे शहर में उत्सव की रौनक बिखेर दी।
11 अक्टूबर 2025 को एस.बी.एम. इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित इस मेले ने ऋषिकेश के नागरिकों को दीपावली की खुशियों और उल्लास में डुबो दिया।
शहरवासियों की बड़ी भीड़ ने मेले को एक रंगीन बाज़ार और पारिवारिक उत्सव का रूप दे दिया।
जगह-जगह सजे स्टॉल्स पर खरीदारी और स्वादिष्ट व्यंजनों की महक ने माहौल को जीवंत बना दिया। बच्चों ने आकर्षक झूलों, ट्रैंपोलिन और गेम जोन का भरपूर आनंद लिया, जबकि महिलाओं ने पारंपरिक आभूषण, साज-सज्जा और हस्तनिर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर दीवाली की तैयारियाँ पूरी कीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधायक श्री प्रीतम सिंह रहे ।
अति विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश नगर निगम महापौर श्री शम्भू पासवान तथा
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं श्रीवास ग्रुप के एम.डी. श्री कमल कांत मलिक रहे।
कार्यक्रम से पूर्व ही दिवंगत लायंस सदस्य मोहित गनेरीवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई , जिसकेकुछ समय अंतराल पर दीप प्रज्वलन कर मेले का उद्घाटन हुआ।
शाम का आकर्षण बना रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, जिसमें दिल्ली और देहरादून की मॉडल्स ने पारंपरिक परिधानों में शालीन रैंपवॉक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
मेले का आकर्षण मधुबन इवेंट्स द्वारा लगाई गई ३ सेल्फी वॉल्स रही , जहाँ शहरवासियों ने भव्य उत्सव की यादें अपने फ़ोन में क़ैद की !
नृत्य और फैशन के साथ बच्चों की प्रतिभा ने भी मंच पर अपनी चमक बिखेरी।

मंच संचालन की जिम्मेदारी दिल्ली से आई एंकर दीक्षा चौधरी के साथ मेला ललित मोहन मिश्र ने निभाई।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे —
सोलो डांस (जूनियर) —
दिशी राजपूत (प्रथम), मिशिका (द्वितीय),
नायसा जैन (तृतीय)
सोलो डांस (सीनियर) — नोविका पाल (प्रथम),
ध्रुव (द्वितीय),
ऋषभ (तृतीय)
ग्रुप डांस —
मयंक आर्ट ग्रुप (प्रथम),
बी अट्रैक्शन ग्रुप (द्वितीय), निधीशा श्रेष्ठा (तृतीय)
हेल्दी बेबी शो —
ईशावी (प्रथम),
रुबानी (द्वितीय),
विवान अरोड़ा (तृतीय)
फैंसी ड्रेस —
“बुके गर्ल” निधि शर्मा (प्रथम),
अर्णव शर्मा (द्वितीय),
आरोही राजपूत (तृतीय)
रात ढलते-ढलते जब मैदान रोशनी, संगीत और हंसी से गूंज उठा तो ऐसा लगा मानो दीपावली पहले ही ऋषिकेश में उतर आई हो।
मेले के समापन में लकी ड्रा भी निकाले गए जिसमे प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, दितीय पुरस्कार एलईड टीवी,
ट्रीटी पुरस्कार रेफ़रिजरेटर, चतुर्थ वाशिंग मशीन,पंचम पुरस्कार कॉइरफ़िट मैटरस विजेताओं को दिए गए
लायंस दीपावली मेला 2025 ने न केवल आनंद और मनोरंजन प्रदान किया बल्कि सामाजिक एकता और सेवा की भावना को भी प्रकट किया।
इस अवसर पर देहरादून से लालचंद शर्मा, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह मियाँ सहित
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष विनीत चावला, सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, विकास ग्रोवर, जगमीत सिंह, रजत भोला, विनोद बिष्ट, आशु डंग, नवीन गांधी, कमल नारंग और प्रदीप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
