तहसील परिसर में एसडीएम का ज्ञापन देते छात्रसंघ
1 min read

तहसील परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उपजिलाधिकारी को ऋषिकेश कॉलेज की जमीनों पर हुए कब्जे को लेकर ज्ञापन दिया व उक्त जमीनों पर कार्यवाही करने की मांग की।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कोयलघाटी स्थित व अम्बेडकर चौक स्थित कॉलेज की जमीनों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा हैं जिसमे विश्विद्यालय व छात्रसंघ द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक उक्त भूमियों पर कोई भी कार्यवाही नही की गई। छात्रसंघ की यह मांग है कि जल्द से जल्द भूमि को कॉलेज परिसर की अधीन कर दी जाए ताकि उस पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। हिमांशु ने बताया कि उक्त भूमियों पर कॉलेज के कई सारे कार्य होने हैं लेकिन कब्जा होने की वजह से किसी भी तरह का निर्माण कार्य नही हो रहा है अगर जल्द से जल्द उक्त भूमियों पर कार्यवाही नही की गई तो समस्त छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के बाध्य होंगें, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होंगी।।
मौके पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव अमन पांडेय, पूर्व यू०आर० अभय वर्मा, मानसी सती, सलोनी बिष्ट, निभी बिष्ट, हिमानी असवाल, मुस्कान शर्मा, इशिका बसियाल, सलोनी गुसाईं, रवि बिष्ट, हिमांशु कश्यप, कार्तिक कुशवाहा, ईशु चौहान, आशीष कुमार, अंकित मंडल, उत्कर्ष, लकी रावत आदि लोग उपस्थित रहें।।
