नवरात्रों पर ऑटो गैलरी में ग्राहकों को मिले उपहार

जीएसटी की कटौती और नवरात्रि के शुभ अवसर पर ऑटो गैलरी होंडा ऋषिकेश में ग्राहकों की उमड़ी भीड़। इस अवसर पर ऑटो गैलरी की तरफ से ग्राहकों को एलईडी टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, इलेक्टि्रक कैटल, गैस चूल्हा, स्क्रैच कूपन व अन्य उपहार ग्राहकों को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर ऑटो गैलरी स्वामी अलक्षेंद्र सिंह जनता का हार्दिक आभार प्रकट कर कहा कि जनता ने ऑटो गैलरी पर अपना पूर्ण विश्वास जताया है। ऑटो गैलरी ग्राहकों की हर उम्मीद को पूरा करने में हर संभव प्रयास करेगी। ग्राहकों का ऑटो गैलरी पर विश्वास व स्नेह बना रहे। ऑटो गैलरी भविष्य में भी बेहतर उपहार योजनाओं के साथ ग्राहकों के बीच आती रहेगी।
