मुनिकीरेती क्षेत्र वासियों से स्वच्छता की अपील करती पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण
1 min read




नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करती है कि-
1- नगर पालिका के भवनकर का समय पर भुगतान करें।
2- अपने आस पास और सार्वजनिक स्थलों एंव आस्था पथ को विशेष रूप से स्वच्छ बनाएं रखें।
3- कचरे को निर्दिष्ट कचरा पात्रों में ही डालें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं।
4- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में नंबर 01 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
5- आपसे अनुरोध है आप अपने पालतु कुत्ते को आस्था पथ पर न टहलाएं/पालतू कुत्ते के लिए आस्था पथ वर्जित है। यह स्वच्छता बनाए रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
6– गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग कर निकाय के कूड़ा वाहन में डालें एवं गीले कूड़े से घर में ही खाद(Home Composting)बनाएं।
7- गीले-सूखे कूड़े हेतु डस्टबीनों का अलग अलग प्रयोग करें, साथ ही हानिकारक कूड़े के लिए भी डस्टबीन का प्रयोग करें।
8- नगर क्षेत्र में खुले में मल, मूत्र ना करें और निकाय को खुले में शौच मुक्त(ओडीएफप्लसप्लस) बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
9- पॉलीथीन का प्रयोग करना, खुले में थूकना एवं कूड़ा डालना प्रतिबंधित है। शहर को प्लास्टिक मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें। प्लास्टिक, कैरी बैग आदि को इधर-उधर न डालकर कूड़ेदान में ही डालें।
10- अपने निर्माणाधीन भवनों का मलबा सड़क पर ना फैलाएं।
‘‘नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं‘‘
(अंकिता जोशी)
अधिशासी अधिकारी,
नगर पालिका परिषद, मुनिकीरेती-ढालवाला।
(नीलम बिजल्वाण)
अध्यक्ष,
नगर पालिका परिषद, मुनिकीरेती
-ढालवाला।



